
1. एक आदिम नाच
आज मुझमें बज रहा
जो तार है -
वो मैं नहीं -
आसावरी तू
एक स्मित रेख तेरी
आ बसी जब से दृगों में
हर दिशा तू ही दिखे है
बाग़-वृक्षों में, खगों में
दर्पणों के सामने
जो बिम्ब हूँ -
वो मैं नहीं -
कादम्बरी तू
सूर्यमुखभा!, कैथवक्षा!
नाभिगूढ़ा!, कटिकमानी
बींध जाते हृदय मेरा
मौन इनकी दग्ध वाणी
नाचता हूँ एक आदिम
नाच जो -
वो मैं नहीं-
है बावरी तू।
2. वे ठौर-ठिकाने
बीत रहे दिन और महीने
बीत रहे हैं पल
यादों में वे ठौर-ठिकाने
नैनों में मृदुजल
ताल घिरा पेड़ों से जैसे
घिरे हुए थे बाहों में
कूज रहे सुग्गे ज्यों तिरियाँ
गायें सगुन उछाहों में
आँचल में मधुफल टपका है
चूम लिया करतल
शाम, जलाशय, तिरते पंछी
रात पेड़ पर आ बैठे
चक्कर कई लगाकर हम तुम
झुरमुट नीचे जा बैठे
पर फड़काकर पंछी कहते
देर हुई घर चल।
3. बिना बताए कहाँ गए
टूट गए पर
तुम बिन मेरे
पिंजरे में दिन-रात
रजनीगंधा दहे रात भर,
जागे-हँसे चमेली
देह हुई निष्पंद कि जैसे
सूनी खड़ी हवेली
कौन भरे
मन का खालीपन?
कौन करेगा बात?
कोमल-कोमल दूब उगी है
तन-मन ओस नहाए
दूर कहीं कोई है वीणा
दीपक राग सुनाए
खद्योतों ने भरी उड़ानें
जरे कमलनी पात
बिना नीर के नदिया जैसी,
चंदा बिना चकोरी
बिना प्राण के लगता जैसे
माटी की हूँ छोरी
प्राण प्रतिष्ठा हो-
सपनों की
टेर रही सौग़ात।
4. नीड़ बुलाए
मंगल पाखी वापस आओ
सूना नीड़ बुलाए
फूली सरसों खेत हमारे
रंगहीन है बिना तुम्हारे
छत पर मोर नाचने आता
सुगना शोर मचाए
आँचल-धानी तुमको हेरे
रुनझुन पायल तुमको टेरे
दिन सीपी के चढ़ आये हैं
मोती हूक उठाए
ताल किनारे हैं तनहा हम
हंस पूछते क्यों आँखें नम
द्वार खड़ा जो पेड़ आम का
बहुत-बहुत कड़ुवाए।
5. अन्तर में जो बन्ना
एक प्रवासी
भँवरा है,
रंग-गंध का गाँव है
फूलों को वह भरमाता है
मीठे-मीठे गीत सुनाकर
और हृदय में बस जाता है
मादक-मधु मकरंद चुराकर
निष्ठुर,
सुधि की धूप बन गया
विरह गीत की छाँव है
बीत रही जो फूलों पर, वह
देख-देख कलियाँ चौकन्ना
सहज नहीं है उसका मिलना
बैठा, अन्तर में जो बन्ना
पता चला
वह बहुत गहन है
उम्र कागज़ी नाव है।
6. प्रेम-राग की रजधानी
वृन्दावन तो वृंदावन है,
प्रेम-राग की रजधानी
प्रेम यहाँ बसता राधा में
मुरली मधुर मुरारी में
प्रेम यहाँ अधरों की भाषा
नयनों की लयकारी में
प्रेम यहाँ रस-धार रसीली,
मीठा यमुना का पानी
प्रेम यहाँ पर माखन-मिश्री
दूध-दही, फल-मेवा में
प्रेम यहाँ पर भोग कृष्ण का
भक्ति-भाव नित सेवा में
प्रेम यहाँ पर ब्रज-रज-चंदन,
शीतल-संतों की वाणी
प्रेम यहाँ तुलसी की माला
नाम, जाप, तप, मोती में
प्रेम यहाँ मंदिर की घण्टी,
जगमग-जगमग जोती में
प्रेम यहाँ पर ध्यान-साधना,
मुक्ति-प्रदाता, वरदानी।
Love Poems in Hindi by Abnish Singh Chauhan
3453 Views
1 Comments
Comments
()
Add new commentAdd new reply
Cancel
Send reply
Send comment
Load more